दिल्ली में महिला मित्र के पति को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 21 वर्षीय युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:18 IST2021-11-12T20:18:58+5:302021-11-12T20:18:58+5:30

21-year-old man arrested for sending threatening messages to husband of female friend in Delhi | दिल्ली में महिला मित्र के पति को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 21 वर्षीय युवक गिरफ्तार

दिल्ली में महिला मित्र के पति को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 21 वर्षीय युवक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 12 नवंबर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अपनी महिला मित्र के पति को कथित रूप से अपमानजनक और धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान मुस्तफाबाद के शाहबाज़ के रूप में की गयी है।

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता इमरान ने खुद को और उनके परिवार के सदस्यों को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबरों से अपमानजनक, अश्लील, धमकी भरे और जबरन वसूली के संदेश मिलने के बाद पुलिस से संपर्क किया।

इमरान ने पुलिस को बताया कि इसी प्रकार के संदेश उसकी बहन के पति को भी भेजे गए थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया और उनकी लोकेशन ट्रैक की गई। जांच में पता चला कि ये सभी नंबर पुराने मुस्तफाबाद के आमिर के मोबाइल और आईपी एड्रेस से संचालित किए जा रहे थे।

पुलिस ने इमरान से संपर्क किया, जिसने बताया कि यह सब उसके भाई शाहबाज़ ने किया है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि प्राप्त जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई और शाहबाज़ को बुधवार को मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक पूछताछ के दौरान शाहबाज़ ने बताया कि शिकायतकर्ता की पत्नी उसकी दोस्त थी और पति से तनावपूर्ण संबंधों के कारण उसने यह उसके पति और उसके परिवार को परेशान करने के लिए किया।

पुलिस को शाहबाज़ और महिला के बीच बातचीत होने के सुराग भी मिले हैं। पुलिस ने कहा कि वह महिला का पता लगा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 21-year-old man arrested for sending threatening messages to husband of female friend in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे