केरल: टूरिस्ट नाव पलटने से अब तक 22 लोगों की हुई मौत-कई घायल, 2-2 लाख मुआवजे का एलान, बचाव कार्य जारी

By आजाद खान | Updated: May 8, 2023 10:20 IST2023-05-08T07:19:13+5:302023-05-08T10:20:36+5:30

हासदे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘‘केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों के जान गंवाने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।’’

21 people died so far due to capsizing tourist boat kerala Malappuram district many injured compensation announced | केरल: टूरिस्ट नाव पलटने से अब तक 22 लोगों की हुई मौत-कई घायल, 2-2 लाख मुआवजे का एलान, बचाव कार्य जारी

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकेरल में मलप्पुरम जिले में एक टूरिस्ट नाव पलट गई है। इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है। पीएम मोदी समेत राहुल गांधी ने इस हादसे पर दुख जताया है।

तिरुवनन्तपुरम:  केरल के मलप्पुरम जिले में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह नाव 25 से अधिक लोगों को लेकर जा रही थी तभी यह घटना घटी है। यह हादसा तन्नूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल पर रविवार शाम को हुई है। नाव में कितने लोग सवार थे, इसकी अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। 

मामले में बोलते हुए रीजनल फायर रेंज ऑफिसर शिजू केके ने कहा है कि इस हादसे में अब तक 21 लोगों की जान चली गई है। इससे पहले खेल मंत्री वी अब्दुर्रमान ने 20 लोगों के मरने की पुष्टी की थी। इस बीच घटना की खबर मिलते ही केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने आधी रात में स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक बुलाई है और अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि घायलों का बेहतर इलाज हो। 

क्या है पूरा मामला

इससे पहले खेल मंत्री वी अब्दुर्रमान ने 20 लोगों की मौत की पुष्टी की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि इस हादसे में घायल चार लोगों की हालत बहुत खराब है और उन्हें कोट्टाकल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके अनुसार, अब तक 20 में से 15 शव की शिनाख्त हो चुकी है। खेल मंत्री के अनुसार, इस हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है जो स्कूल की छुट्टियों पर यहां घूमने आए थे। 

ऐसे में पीएम मोदी द्वारा मृतकों को मुआवजे का भी एलान हुआ है मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।  बयान के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घायलों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम तेजी से करने का आदेश दिया ताकि उन्हें यथाशीघ्र उनके परिजनों को सौंपा जा सके। बयान के अनुसार, पोस्टमॉर्टम त्रिशूर व कोझिकोड जिले के तिरुर, थिरुरंगडी, पेरिनथालमन्ना अस्पतालों और मनचेरी मेडिकॉल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम किया जाएग। स्वास्थ्य मंत्री ने सख्त निर्देश दिया है कि पोस्टमॉर्टम सुबह छह बजे शुरू कर दिया जाए। 

पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा गया है, ‘‘केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों के जान गंवाने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।’’ 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केरल के मलप्पुरम में एक हाउसबोट के डूबने की खबरों से व्यथित हूं। अपने प्रियजनों को गंवाने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बचाव अभियान में प्राधिकारियों की मदद करने की अपील करता हूं।’’ 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: 21 people died so far due to capsizing tourist boat kerala Malappuram district many injured compensation announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे