रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार: कोरोना वायरस को लेकर 18 राज्यों से राहत भरी खबर, मुंबई-पुणे-इंदौर-जयपुर-कोलकाता में बढ़ा खतरा, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

By गुणातीत ओझा | Updated: April 20, 2020 23:13 IST2020-04-20T22:50:21+5:302020-04-20T23:13:16+5:30

20th april monday top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार: कोरोना वायरस को लेकर 18 राज्यों से राहत भरी खबर, मुंबई-पुणे-इंदौर-जयपुर-कोलकाता में बढ़ा खतरा, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

पढ़ें रात नौ बजे तक की बड़ी खबरें।

नई दिल्ली। भाषा की अलग-अलग फाइलों से रात नौ बजे तक जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैः-

देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर में राष्ट्रीय स्तर पर सुधार : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर में पिछले एक सप्ताह के दौरान सुधार आने की जानकारी देते हुये बताया कि लॉकडाउन से पहले और बाद में 19 अप्रैल तक के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर देश के 18 राज्यों में इस दर में राष्ट्रीय स्तर पर सुधार हुआ है।

ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने माल्या की अपील खारिज की, भारत लाने का रास्ता करीब-करीब साफ

भारत को भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन से वापस लाने की कानूनी लड़ाई में सोमवार को बड़ी सफलता मिली। ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने माल्या को भारत के हवाले किए जाने के आदेश के खिलाफ उसकी अपील खारिज कर दी।

योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अंत्येष्टि में नहीं शामिल हो सकेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद बिष्ट का सोमवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि हरिद्वार में की जाएगी लेकिन मुख्यमंत्री इसमें शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने राज्य में रूके रहने के लिये कर्तव्यबद्ध हैं।

उद्धव ने शाह से किया अनुरोध, भीड़ हत्या को सांप्रदायिक रंग देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया कि वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो पालघर जिले में भीड़ द्वारा तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं।

रिजर्व बैंक ने पहली छमाही के लिये केन्द्र सरकार की उधार सीमा दो लाख करोड़ रुपये की

रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के लिये केन्द्र सरकार को कामकाज के लिए तात्कालिक नकदी की जरूरत के लिए उधार की सीमा बढ़ा कर दो लाख करोड़ रुपये कर दिया है।

मुंबई, कोलकाता, जयपुर, इंदौर और पुणे में कोविड-19 को लेकर हालात ‘‘विशेष रूप से गंभीर, केंद्रीय दल दौरा करेंगे: गृह मंत्रालय

केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड-19 को लेकर मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य स्थानों पर हालात ‘‘विशेष रूप से गंभीर’हैं और लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन से कोरोना वायरस और फैलने का खतरा है।

दुनिया भर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1.65 लाख के पार हुई

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 165,216 हो गई।

कोरोना से लड़ाई : कुछ लोग जानबूझकर धर्मनिरपेक्षता-साम्प्रदायिकता की बातें उठा रहे हैं : जावडेकर

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के दौरान कुछ लोग जानबूझकर धर्मनिरपेक्षता-साम्प्रदायिकता की बातें उठा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी लोगों को ‘हम सब एक हैं और एकजुट भारत’की भावना’ के साथ सहयोग करना चाहिए ।

कोविड -19 के नियंत्रण में आने के बाद ही उड़ानों पर से प्रतिबंध हटाया जाएगा : सरकार

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर से प्रतिबंध सरकार द्वारा यह सुनिश्चित करने के बाद ही हटाया जाएगा कि कोविड-19 अब पूरी तरह नियंत्रण में है और इससे हमारे देश और लोगों को कोई खतरा नहीं है।

अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों में 29 सुरक्षाकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान में विभिन्न सुरक्षा चौकियों पर तालिबान के हमलों में सुरक्षा बलों के 29 सदस्यों की मौत हो गयी।

कोविड-19 टीका बनाने के लिए तीन कंपनियों को धन देने को डीबीटी की मंजूरी

जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने तीन कंपनियों को चुना है, जिन्हें कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा उसे जांच और इलाज के तरीके निकालने के 13 अन्य प्रस्ताव भी मिले हैं।

भारत के नये एफडीआई नियम डब्ल्यूटीओ के मुक्त व्यापार सिद्धांत का उल्लंघन: चीनी दूतावास

भारत की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति में कुछ खास देशों के लिये किये गये बदलाव विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के भेदभाव रहित व्यवहार के सिद्धांत का उल्लंघन है और यह मुक्त व्यापार के सामान्य रुझान के खिलाफ है।

जापान के विषाणु विशेषज्ञ को डर, 2021 में भी ओलंपिक के आयोजन की संभावना कम

कोरोना वायरस के खिलाफ जापान की प्रतिक्रिया की आलोचना करने वाले देश के एक शीर्ष विशेषज्ञ ने सोमवार को चेताया कि उन्हें डर है कि स्थगित हुए ओलंपिक 2021 में भी आयोजित नहीं हो पाएंगे।

Web Title: 20th april monday top news till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे