केरल में कोविड-19 के 20,728 नए मामले, 56 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 1, 2021 19:45 IST2021-08-01T19:45:03+5:302021-08-01T19:45:03+5:30

20,728 new cases of Kovid-19 in Kerala, 56 people died | केरल में कोविड-19 के 20,728 नए मामले, 56 लोगों की मौत

केरल में कोविड-19 के 20,728 नए मामले, 56 लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम, एक अगस्त केरल में कोविड-19 के 20,728 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,11,489 हो गई। वहीं 56 और मरीजों की मौत के बाद के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,837 हो गई। राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी ।

राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज लगातार छठा ऐसा दिन है, जब प्रदेश में कोविड-19 के 20,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 27 जुलाई से अब तक संक्रमण के 1,28,373 मामले सामने आए हैं।

बयान में बताया गया है कि शनिवार से 17,792 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 32,26,761 हो गई। फिलहाल, यहां 1,67,379 मरीजों का उपचार चल रहा है।

बयान में कहा गया है कि मलाप्पुरम से सबसे ज्यादा 3,770 मामले सामने आए हैं। इसके बाद त्रिशूर से 2,689, कोझिकोड से 2,434, एर्णाकुलम से 2,246 मामले सामने आए हैं। नए मरीजों में से 68 स्वास्थ्यकर्मी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20,728 new cases of Kovid-19 in Kerala, 56 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे