महाराष्ट्र: कोयला ले जा रही मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों को किया गया रद्द-बदले गए रूट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2022 10:36 AM2022-10-24T10:36:24+5:302022-10-24T10:45:20+5:30

विज्ञप्ति के अनुसार, इस हादसे के चलते कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया या नागपुर तथा अन्य स्टेशनों पर उनके तय गंतव्य से पहले ही रद्द कर दिया गया है।

20 coaches goods train carrying coal derailed Maharashtra amravati district many trains cancelled routes changed | महाराष्ट्र: कोयला ले जा रही मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों को किया गया रद्द-बदले गए रूट

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकोयला ले जा रही एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए है। यह घटना महाराष्ट्र के अमरावती जिले में घटी है। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक मालगाड़ी के कोयले से भरे 20 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण कई यात्री ट्रेनों को रद्द या उनका मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस घटना किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

हादसे के कारण कई ट्रेने रद्द व मार्ग परिवर्तित किए गए

मध्य रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नागपुर मंडल के वर्धा-बदनेरा रेलखंड पर मालखेड़ और तिमातला स्टेशनों के बीच रविवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर यह हादसा हुआ। वहीं इस हादसे के बाद उस रूट की कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। विज्ञप्ति के अनुसार, कई अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया या नागपुर तथा अन्य स्टेशनों पर उनके तय गंतव्य से पहले ही रद्द कर दिया गया। 

ये ट्रेनें रद्द हुई है

इस हादसे के कारण विभिन्न ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जिसमें 11122 वर्धा-भुसावल, 12140 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी), 12119 अमरावती-नागपुर, 11040 गोंदिया-कोल्हापुर, 01372 वर्धा-अमरावती, 17642 नारखेर-काचेगुड़ा, 11121 भुसावल-वर्धा, 12106 गोंदिया-सीएसएमटी, 12136 नागपुर-पुणे, 12120 अजनी-अमरावती, 12140 नागपुर-सीएसएमटी और 01374 नागपुर-वर्धा शामिल हैं। 

Web Title: 20 coaches goods train carrying coal derailed Maharashtra amravati district many trains cancelled routes changed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे