लाइव न्यूज़ :

1988 Road Rage Case: नवजोत सिंह सिद्धू आज नहीं कर सकते हैं सरेंडर, कांग्रेस नेता ने समर्पण नहीं करने का बताया यह कारण, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 20, 2022 11:53 IST

1988 Road Rage Case: नवजोत सिंह सिद्धू को सजा देने पर कोर्ट ने कहा था कि कम सजा देने के लिए किसी भी तरह की सहानुभूति न्याय प्रणाली को अधिक नुकसान पहुंचाएगी और कानून के प्रभाव को लेकर जनता के विश्वास को कमजोर करेगी।

Open in App
ठळक मुद्देनवजोत सिंह सिद्धू आज सरेंडर नहीं कर सकते है। उन्होंने अपने स्वास्थ का हवाला देते हुए सरेंडर नहीं करने की बात कही है। कोर्ट ने उन्हें कल सजा सुनाई थी जिसमें उन्हें एक साल की कैद हुई है।

1988 Road Rage Case: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने स्वास्थ का हवाला देते हुए सरेंडर करने के लिए कोर्ट से कुछ और हफ्तों का समय मांगा है। आपको बता के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज सिद्धू खुद को सरेंडर करने वाले थे, ऐसे में उनके द्वारा और समय मांगने पर ऐसा हो सकते है कि उनके सरेंडर करने की तारीख आगे बढ़ जाए। इस मामले में नवजोत सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को जस्टिस एएम खानविलकर द्वारा कहा गया है कि वह इस मामले में मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना से संपर्क करें। ऐसे में यह अटकले लगाई जा रही है कि आज सिद्धू को सरेंडर नहीं करना पड़ेगा।

कांग्रेस के नेता पहुंचे थे सिद्धू के घर

इससे पहले शुक्रवार की सुबह को कांग्रेस के कुछ नेता और समर्थक पार्टी की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के आवास पर पहुंचे थे। सिद्धू के शुक्रवार को ही पटियाला की एक अदालत में समर्पण करने की संभावना थी। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरजीत सिंह धीमान पटियाला भी सिद्धू के आवास पर पहुंचे थे। 

आपको बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने गुरूवार को नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोड रेज मामले में एक साल की सजा सुनाई थी। इस पर शीर्ष अदालत ने कहा था कि कम सजा देने के लिए किसी भी तरह की सहानुभूति न्याय प्रणाली को अधिक नुकसान पहुंचाएगी और कानून के प्रभाव को लेकर जनता के विश्वास को कमजोर करेगी। 

सजा के सुनने के बाद क्या कहा सिद्धू ने

कांग्रेस नेता ने कल शीर्ष अदालत के फैसले के बाद ट्वीट किया था, ‘‘कानून का सम्मान करूंगा।’’ इससे पहले, उन्होंने जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए गुरूवाक को पटियाला में एक हाथी की सवारी की थी। गौरतलब है कि न्यायालय ने रोड रेज की घटना में सिद्धू को मिली जुर्माने की सजा को बढ़ाकर उसके साथ एक साल के सश्रम कारावास की सजा भी सुनाई थी। वहीं इस घटना में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 

क्या था मामला

अभियोजन पक्ष के अनुसार, सिद्धू और उनके सहयोगी रुपिंदर सिंह संधू 27 दिसंबर, 1988 को पटियाला में शेरांवाला गेट क्रॉसिंग के पास एक सड़क के बीच में खड़ी एक जिप्सी में थे। उस समय गुरनाम सिंह और दो अन्य लोग पैसे निकालने के लिए बैंक जा रहे थे। जब वे चौराहे पर पहुंचे तो मारुति कार चला रहे गुरनाम सिंह ने जिप्सी को सड़क के बीच में पाया और उसमें सवार सिद्धू तथा संधू को इसे हटाने के लिए कहा था। इससे दोनों पक्षों में बहस हो गई और बात हाथापाई तक भी पहुंच गई थी। इसके बाद गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।  

टॅग्स :नवजोत सिंह सिद्धूसुप्रीम कोर्टPatialaकोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई