केरल में कोविड-19 के 19,760 नए मामले आए, 194 मौतें हुईं
By भाषा | Updated: June 1, 2021 21:10 IST2021-06-01T21:10:19+5:302021-06-01T21:10:19+5:30

केरल में कोविड-19 के 19,760 नए मामले आए, 194 मौतें हुईं
तिरुवनंतपुरम, एक जून केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 19,760 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 25,16,314 हो गए, जबकि संक्रमण से 194 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,009 हो गई।
राज्य में 24,117 और लोगों के ठीक होने के बाद अब तक इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 23,34,502 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मलप्पुरम में सबसे अधिक 2,874 नए मामले आए, इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 2,345 और पलक्कड़ में 2,178 मामले सामने आए।
राज्य में अब 7,64,008 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।