आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,908 नए मामले, 23 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 7, 2021 18:56 IST2021-08-07T18:56:48+5:302021-08-07T18:56:48+5:30

1,908 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 23 deaths | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,908 नए मामले, 23 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,908 नए मामले, 23 लोगों की मौत

अमरावती, सात अगस्त आंध्र प्रदेश में चार दिन के बाद कोविड-19 के 2,000 से कम नए मामले सामने आए हैं। राज्य में शनिवार को तकरीबन 80,000 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 1,908 में संक्रमण की पुष्टि हुई।

राज्य में पिछले 24 घंटे में सुबह नौ बजे तक 2,103 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए। वहीं, 23 और मरीजों की मौत हो गई। यहां अब 20,375 मरीजों का उपचार चल रहा है।

राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,80,258 हो गई है। वहीं, अब तक 19,46,370 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 13,513 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 438 नए मामले पूर्वी गोदावरी ज़िले से सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,908 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 23 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे