मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1,885 नए मामले

By भाषा | Updated: March 25, 2021 22:08 IST2021-03-25T22:08:12+5:302021-03-25T22:08:12+5:30

1,885 new cases of corona virus in Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1,885 नए मामले

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1,885 नए मामले

भोपाल, 25 मार्च मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1885 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,82,174 हो गई।

राज्य में पिछले 24 घंटे में वायरस से नौ और लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 3,928 लोगों की मौत हुई है।

यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने बताया कि इंदौर में कोविड-19 के 584 नये मामले, भोपाल

में 398 और जबलपुर में 109 नये मामले सामने आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,82,174 संक्रमितों में से अब तक 2,67,242 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 11,004 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में 919 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,885 new cases of corona virus in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे