आधी कीमत पर दवा उपलब्ध कराने के लिए 169 शहरों में 188 दवा दुकानों को खोला जायेगा
By भाषा | Updated: October 14, 2021 22:15 IST2021-10-14T22:15:41+5:302021-10-14T22:15:41+5:30

आधी कीमत पर दवा उपलब्ध कराने के लिए 169 शहरों में 188 दवा दुकानों को खोला जायेगा
रायपुर, 14 अक्टूबर छत्तीसगढ़ सरकार ने आधी कीमत पर दवा उपलब्ध कराने के वास्ते राज्य के 169 शहरों में 188 दवा दुकानों को खोलने का फैसला किया है।
राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए ‘श्री धन्वंतरी दवा योजना’ शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत 169 शहरों में 188 ऐसी दवा दुकानें खोली जाएंगी जिनमें मरीजों को अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) में 50 प्रतिशत से अधिक की छूट दी जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अक्टूबर को इस योजना की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि योजना की शुरुआत 85 श्री धन्वंतरी जेनेरिक दवा दुकान के साथ की जाएगी और शेष दुकानें भी इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगी। आगामी चरण में इन दुकानों से दवाओं को घर तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, ‘‘सरकार ने गरीबों और वंचित वर्गों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। इसी दिशा में एक और पहल करते हुए श्री धन्वंतरी जेनेरिक दवा दुकान शुरू करने जा रहे हैं। अब सस्ती दवाएं सभी की पहुंच में होंगी। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इससे दवाइयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम हो सकेगा। इस योजना के माध्यम से हम सब्बो स्वस्थ-जम्मो सुग्घर (सभी स्वस्थ-सभी सुंदर) की परिकल्पना को साकार करने में सफल होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि सभी सामग्री अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 50 प्रतिशत से भी अधिक की छूट के साथ उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि श्री धन्वंतरी जेनेरिक दवा दुकान संचालकों को दो रुपए प्रति वर्ग फुट की दर से नगर पालिक निगम द्वारा किराए पर दुकानें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।