दिल्ली में कोविड-19 के 183 नए मामले आए, आठ और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: January 31, 2021 00:05 IST2021-01-31T00:05:41+5:302021-01-31T00:05:41+5:30

183 new cases of Kovid-19 in Delhi, eight more patients died | दिल्ली में कोविड-19 के 183 नए मामले आए, आठ और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 183 नए मामले आए, आठ और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 30 जनवरी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 183 नये मामले सामने आये जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,34,956 हो गई, जबकि यहां संक्रमण दर गिरकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में बृहस्पतिवार तक पिछले छह दिनों में संक्रमण के प्रतिदिन आने वाले मामलों की संख्या 200 के आंकड़े से नीचे रही। हालांकि, शुक्रवार को 249 नए मामले सामने आए थे।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अद्यतन बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन की गईं 68,967 जांच के बाद ये नए मामले सामने आए।

बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को संक्रमण से आठ और लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 10,849 हो गई।

दिल्ली में फिलहाल 1436 मरीज उपचाराधीन हैं। शहर में अब तक 6,22,671 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 183 new cases of Kovid-19 in Delhi, eight more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे