कोविड मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य भर में 1824 नए ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड

By भाषा | Published: April 23, 2021 12:47 AM2021-04-23T00:47:18+5:302021-04-23T00:47:18+5:30

1824 new oxygen facility beds across the state to provide relief to Kovid patients | कोविड मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य भर में 1824 नए ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड

कोविड मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य भर में 1824 नए ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड

रांची, 22 अप्रैल झारखंड में ऑक्सीजन की सुविधा वाले 1824 नये बेड तैयार कर लिये गये हैं जिन्हें मिलाकर अब राज्य में इस प्रकार के बिस्तरों की संख्या 5947 हो गई है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री की सतत निगरानी में कोविड मरीजों की चिकित्सा और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हाल के कुछ दिनों में ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड की काफी जरूरत महसूस की जा रही थी जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने यथाशीघ्र बेड के इंतजाम करने के निर्देश दिये जिसके बाद राज्य के सभी जिलों में कम से कम 50 ऐसे बिस्तरों की व्यवस्था की गई।

उन्होंने बताया कि सिर्फ 15 दिनों में ही राज्य में 1824 नये बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। राज्य में अब तक 7201 सामान्य बेड थे लेकिन कुछ दिनों के भीतर इनकी संख्या बढ़ाकर 12,012 कर ली गई है।

इसी तरह ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड की संख्या सिर्फ 1459 थी लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 5947 कर ली गई है। आईसीयू बेड की संख्या पहले 481 थी अब इनकी संख्या बढ़ाकर 3272 की गई है। इसी प्रकार राज्य में वेंटिलेटर की संख्या को 502 से बढ़ाकर 634 किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1824 new oxygen facility beds across the state to provide relief to Kovid patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे