सिक्किम में कोविड-19 के 18 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 31,525 हुई
By भाषा | Updated: October 3, 2021 20:56 IST2021-10-03T20:56:31+5:302021-10-03T20:56:31+5:30

सिक्किम में कोविड-19 के 18 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 31,525 हुई
गंगटोक, तीन अक्टूबर सिक्किम में रविवार को कोविड-19 के 18 नये मामले सामने आने के साथ पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31,525 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है, ऐसे में राज्य में कुल मृतक संख्या फिलहाल 388 बनी हुई है।
नये मामलों में 13 पूर्वी सिक्किम से, चार दक्षिणी सिक्किम से और एक उत्तरी सिक्किम से हैं।
राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 493 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 30,328 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोविड के कम से कम 316 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।