दो अलग अलग वाहनों में गोकशी के लिए हरियाणा ले जाए जा रहे 18 गोवंश मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 2, 2021 08:29 PM2021-12-02T20:29:29+5:302021-12-02T20:29:29+5:30

18 cows are being taken to Haryana for cow slaughter in two different vehicles, two smugglers arrested | दो अलग अलग वाहनों में गोकशी के लिए हरियाणा ले जाए जा रहे 18 गोवंश मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

दो अलग अलग वाहनों में गोकशी के लिए हरियाणा ले जाए जा रहे 18 गोवंश मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुर दो दिसंबर राजस्थान पुलिस ने भरतपुर जिले में खोह थानाक्षेत्र में बुधवार की मध्य रात को दो अलग अलग कार्यवाही में दो वाहनों में कथित गोकशी के लिये हरियाणा ले जाये जा रहे 18 गोवंशों को मुक्त कराया और इस सिलसिले में दो कथित गो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि गो तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए मिनी ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है। तस्कर इन गोवंशों को मिनी ट्रक में निर्दयता पूर्ण भरकर हरियाणा ले जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस दल ने टोड़ा चौकी पर नाकाबंदी की। इस दौरान डीग की तरफ से आ रही बिना नंबर के मिनी ट्रक को रोकने का इशारा किया तो उसमें सवार तस्कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए गुलपाड़ा की तरफ भागने लगे।तस्कर ट्रक को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। मिनी ट्रक में 12 गायें एक बछड़ा एवं एक बछिया बंधे हुए मिले।

विश्नोई ने बताया कि एक अन्य सूचना के आधार पर टोडा गुलपाड़ा की तरफ आ रही हरियाणा नंबर की अन्य गाड़ी को पकडा गया जिसमे गोवंश भरे हुए थे। उनको कथित गोकशी के लिए हरियाणा ले जाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि जांच में गाड़ी में दो गायें, एक बछड़ा एवं बछिया मिले। पुलिस ने उसमें सवार हरियाणा में जिला नूंह के थाना पुन्हाना के गौदोली गांव निवासी गौ तस्कर सम्मा मेव एवं मुनफैद मेव को गिरफ्तार किया है।दोनों वाहनों से मुक्त कराए गए 18 गोवंश को जड़खोर गौशाला के सुपुर्द किया गया है।

गिरफ्तार दोनों तस्करों व अज्ञात तस्करों के विरुद्ध थाने पर भादंसं एवं राजस्थान गौवंश अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 18 cows are being taken to Haryana for cow slaughter in two different vehicles, two smugglers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे