कर्नाटक में कोविड-19 के 1,791 नये मामले, 21 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 18, 2020 21:47 IST2020-11-18T21:47:10+5:302020-11-18T21:47:10+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 के 1,791 नये मामले, 21 मरीजों की मौत
बेंगलुरु, 18 नवंबर कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,791 नए मामले सामने आये तथा 21 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,65,931 तक पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 11,578 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार आज 1,947 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 8,29,188 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
विभाग के अनुसार, राज्य में अभी 25,146 मरीजों का इलाज चल रहा है। उनमें से 636 ‘आईसीयू’ में हैं। बेंगलुरु शहर में बुधवार को संक्रमण के 933 नये मामले सामने आये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।