ओडिशा में कोविड-19 के 178 नए मामले

By भाषा | Updated: December 13, 2021 17:49 IST2021-12-13T17:49:16+5:302021-12-13T17:49:16+5:30

178 new cases of Kovid-19 in Odisha | ओडिशा में कोविड-19 के 178 नए मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 178 नए मामले

भुवनेश्वर, 13 दिसंबर ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 178 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,51,752 हो गई। संक्रमण से दो और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,436 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य के 30 जिलों में से 12 में ये नए 178 मामले सामने आए और इनमें 37 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, खुर्दा अैर बरगढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई। राज्य में अभी 1,898 लोगों का इलाज चल रहा है। रविवार को 233 लोगों के ठीक होने के बाद, राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,41,365 हो गई।

बुलेटिन ने बताया कि 178 नए मामलों में से खुर्दा में सबसे अधिक 85 और संबलपुर में 15 मामले सामने आए। रविवार को 55,574 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई और राज्य में संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक करीब 2.84 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 1.76 करोड़ से अधिक लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 178 new cases of Kovid-19 in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे