भारत में अब तक कोविड-19 के 17.51 करोड़ टीके लगाए गए

By भाषा | Published: May 12, 2021 12:42 AM2021-05-12T00:42:28+5:302021-05-12T00:42:28+5:30

17.51 crore vaccines of Kovid-19 have been planted in India so far | भारत में अब तक कोविड-19 के 17.51 करोड़ टीके लगाए गए

भारत में अब तक कोविड-19 के 17.51 करोड़ टीके लगाए गए

नयी दिल्ली, 11 मई देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 17.51 ​​करोड़ हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के 4,74,629 लाभार्थियों ने मंगलवार को कोविड टीके की अपनी पहली खुराक ली और टीकाकरण अभियान का तीसरे चरण शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लेने वाले इस आयुवर्ग के लोगों की कुल संख्या 30,39,287 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि देशभर में दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 17,51,71,482 हो गई है।

टीके की खुराक लेने वाले कुल 17,51,71,482 लोगों में से 95,81,872 स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है और 65,38,656 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है।

इसके अलावा, 45 से 60 वर्ष की आयु के 5,58,70,091 और 78,17,926 लाभार्थियों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से ऊपर के 5,39,54,858 और 1,62,73,279 लाभार्थियों ने पहली और दूसरी खुराक ली है।

टीकाकरण अभियान के 116वें दिन (11 मई) को टीके की कुल 23,85,092 खुराकें दी गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 17.51 crore vaccines of Kovid-19 have been planted in India so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे