लखनऊ, 12 मार्च उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नये मामले सामने आए जबकि प्रदेश में इसी अवधि में महामारी के कारण दो और लोगों की मौत हो गयी । एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 167 नये मामले आने के बाद प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,959 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में दो और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा अब तक 8,743 पर पहुंच गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 1819 मामले उपचराधीन हैं । प्रसाद ने बताया कि बृहस्पतिवार को को राज्य में 90 हजार से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया जबकि अब तक कोरोना वायरस के 3.25 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।