उत्तराखंड में कोविड-19 के 162 नए मामले सामने आये, चार और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: January 21, 2021 22:10 IST2021-01-21T22:10:29+5:302021-01-21T22:10:29+5:30

162 new cases of Kovid-19 were reported in Uttarakhand, four more patients died | उत्तराखंड में कोविड-19 के 162 नए मामले सामने आये, चार और मरीजों की मौत

उत्तराखंड में कोविड-19 के 162 नए मामले सामने आये, चार और मरीजों की मौत

देहरादून, 21 जनवरी उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 162 नए मामले सामने आये जबकि चार और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में दी गई।

इस बीच, प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान में 34 जगहों पर 2087 लाभार्थियों को टीके लगाये गए। सोलह जनवरी को शुरू हुए इस अभियान में अब तक 8206 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के 162 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95354 हो गयी है।

विभाग के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 67 मामले देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 54, और हरिद्वार में 21 मामले सामने आये।

विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को प्रदेश में चार और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1626 मरीज जान गंवा चुके हैं।

प्रदेश में बृहस्पतिवार को 283 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 90547 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 1876 है। प्रदेश में कोविड-19 के 1305 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 162 new cases of Kovid-19 were reported in Uttarakhand, four more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे