उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 16 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,441 नये मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 13, 2020 17:19 IST2020-12-13T17:19:21+5:302020-12-13T17:19:21+5:30

16 more deaths due to Kovid-19 in Uttar Pradesh, 1,441 new cases of infection reported | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 16 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,441 नये मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 16 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,441 नये मामले सामने आए

लखनऊ, 13 दिसंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 16 और मरीजों की मौत हो गई जबकि इसी अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,441 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में अबतक सामने आए संक्रमित की कुल संख्‍या बढ़कर 5,65,556 हो गई है जिनमें से 8,072 लोगों की जान गई है।

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि राज्‍य में पिछले 24 घंटों में 1,770 रोगियों के ठीक होने के साथ अबतक प्रदेश में कुल 5,37,755 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्‍होंने बताया कि इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्‍या 19,729 है, जिनमें से 8,929 संक्रमित गृह पृथकवास में हैं।

प्रसाद ने बताया कि अब तक 5,37,755 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा गया है और प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

उन्‍होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 1.56 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल दो करोड़ 14 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में छह और वाराणसी में दो संक्रमितों की मौत हुई है। इसी अवधि में लखनऊ में 209, गाजियाबाद में 152 और मेरठ में 95 नये मामले सामने आये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16 more deaths due to Kovid-19 in Uttar Pradesh, 1,441 new cases of infection reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे