तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 1,585 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,04,074 हो गई। वहीं 23 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 34,761 हो गई। संक्रमण के नए मरीजों में महाराष्ट्र से लौटा एक व्यक्ति भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,842 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 25,50,710 हो गई। वहीं 18,603 मरीजों का उपचार चल रहा है। कोयंबटूर से संक्रमण के सबसे ज्यादा 190 मामले सामने आए। इसके बाद चेन्नई से 165 और इरोड से 138 मामले सामने आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।