पंजाब में कोविड-19 के 1501 नए मामले, 20 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: March 14, 2021 22:23 IST2021-03-14T22:23:59+5:302021-03-14T22:23:59+5:30

1501 new cases of Kovid-19 in Punjab, 20 patients died. | पंजाब में कोविड-19 के 1501 नए मामले, 20 मरीजों की मौत

पंजाब में कोविड-19 के 1501 नए मामले, 20 मरीजों की मौत

चंडीगढ़, 14 मार्च पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,501 नए मामले सामने आए , जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,97,755 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 20 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,072 हो गई।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 11,550 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, रविवार को 839 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 1,80,133 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

इस बीच, चंडीगढ़ में रविवार को संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,096 हो गई।

बुलेटिन के मुताबिक, चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है जबकि अब तक इस घातक वायरस के कारण 358 मरीजों की जान जा चुकी है। रविवार को 64 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

इसके मुताबिक, चंडीगढ़ में 1,088 मरीज उपचाराधीन हैं।

उधर, हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 440 नए मामले सामने आए , जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,75,137 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के एक और मरीज की करनाल जिले में मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,074 हो गई।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 3,095 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1501 new cases of Kovid-19 in Punjab, 20 patients died.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे