दिल्ली में आईटीबीपी के कोविड केयर सेंटर में 150 वेंटिलेटर वाले अतिरिक्त बिस्तर जोड़े गये

By भाषा | Updated: May 20, 2021 20:05 IST2021-05-20T20:05:31+5:302021-05-20T20:05:31+5:30

150 ventilator extra beds added at ITBP's Kovid Care Center in Delhi | दिल्ली में आईटीबीपी के कोविड केयर सेंटर में 150 वेंटिलेटर वाले अतिरिक्त बिस्तर जोड़े गये

दिल्ली में आईटीबीपी के कोविड केयर सेंटर में 150 वेंटिलेटर वाले अतिरिक्त बिस्तर जोड़े गये

नयी दिल्ली 20 मई दक्षिण दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की ओर से संचालित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में एक नया विशेष वार्ड चालू कर दिया गया है जहां वेंटिलेटर की सुविधा वाले 150 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की गयी है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 के गंभीर रूप से बीमार रोगियों के उपचार के लिए वेंटिलेटर वाले बिस्तरों की जरूरत होती है। इससे मरीजों में ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखने में सहायतस मिलती है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पीएम-केयर्स फंड के जरिए यह वेंटिलेटर मुहैया कराए गए हैं।

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने कहा, " केन्द्र में वेंटिलेटर की सुविधा वाले 150 बिस्तरों को मरीजों के लिए चालू कर दिया गया है। इससे पहले केन्द्र में ऑक्सीजन की सुविधा वाले 500 बिस्तर चालू हैं। कोविड-19 के 10 मरीजों को आज भर्ती किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 150 ventilator extra beds added at ITBP's Kovid Care Center in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे