बिहार में कोविड-19 के 1491 नए मामले, 48 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: May 29, 2021 22:58 IST2021-05-29T22:58:22+5:302021-05-29T22:58:22+5:30

1491 new cases of Kovid-19 in Bihar, 48 patients died | बिहार में कोविड-19 के 1491 नए मामले, 48 मरीजों की मौत

बिहार में कोविड-19 के 1491 नए मामले, 48 मरीजों की मौत

पटना, 29 मई बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 1491 नए मामले सामने आए तथा 48 और मरीजों की मौत हो गयी। बिहार में धीरे-धीरे कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 48 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 5,052 बढ़कर हो गयी।

विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7.04 लाख के पार हो गयी है।

बिहार में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,084 हो गयी है। अब तक 6.78 लाख लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं।

प्रदेश में अब तक 1.03 करोड़ लोग कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं। इनमें से 18-44 आयु वर्ग के 15.95 लाख लोग टीका लगवा चुके हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि हाल में ब्लैक फंगस के मामलों में वृद्धि पर सरकार नजर बनाए हुए है और इससे पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1491 new cases of Kovid-19 in Bihar, 48 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे