तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: December 12, 2021 20:59 IST2021-12-12T20:59:09+5:302021-12-12T20:59:09+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नये मामले सामने आये
हैदराबाद, 12 दिसंबर तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,78,288 हो गई जबकि महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,007 हो गई है। राज्य सरकार के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
इसके अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,846 है।
बुलेटिन के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सबसे अधिक 72 मामले सामने आये हैं। इसके बाद रंगारेड्डी में 20 मामले दर्ज किये गये।
बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से 189 और लोग स्वस्थ हुए, जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 6,70,435 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।