पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 822 पहुंच गयी। राज्य में अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 1,58,389 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मधुबनी एवं पटना में चार—चार, कटिहार में दो तथा अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं सहरसा जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ बिहारबिहार में शनिवार अपराहन 4 बजे से रविवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1523 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 1,58,389 हो गये हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,10,500 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2029 मरीज ठीक हुए।
राज्य में अभी तक संक्रमित हुए 1,58,389 लोगों में से अबतक कुल 1,43,053 मरीज ठीक हुए हैं। 14513 मरीजों का इलाज चल रहा है। बिहार में अबतक कुल 48,84,417 मरीजों की जांच हुई है।