मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 1322 नए मामले

By भाषा | Updated: March 21, 2021 22:49 IST2021-03-21T22:49:42+5:302021-03-21T22:49:42+5:30

1322 new cases of Kovid-19 in Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 1322 नए मामले

मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 1322 नए मामले

भोपाल, 21 मार्च मध्यप्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 1322 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,75,727 हो गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत हुई है। राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,906 हो गयी है।

यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 326 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 382 एवं जबलपुर में 108 नये मामले सामने आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,75,727 संक्रमितों में से अब तक 2,63,821 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,000 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि रविवार को 663 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1322 new cases of Kovid-19 in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे