1315 मीटर लंबा ‘स्टील आर्च ब्रिज’, दुनिया के सबसे ऊंचे, नदी से 359 मीटर की ऊंचाई, भूकंप और हवा को झेलने की झमता, जानें खासियत और लागत, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 6, 2025 12:58 IST2025-06-06T11:54:37+5:302025-06-06T12:58:42+5:30

PM Narendra Modi Jammu Kashmir visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को यहां चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन किया।

1315 meter long 'Steel Arch Bridge' world's tallest, 359 meter height river ability withstand earthquake and wind know features price PM Narendra Modi visit video | 1315 मीटर लंबा ‘स्टील आर्च ब्रिज’, दुनिया के सबसे ऊंचे, नदी से 359 मीटर की ऊंचाई, भूकंप और हवा को झेलने की झमता, जानें खासियत और लागत, देखें वीडियो

chenab bridge

Highlightsप्रधानमंत्री पुल का उद्घाटन करने के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए।प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

कटराः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन किया और ब्रिज डेक का दौरा किया। नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है, जिसे भूकंप और हवा की स्थिति को झेलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस ब्रिज का एक प्रमुख प्रभाव जम्मू और श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाना होगा। पुल पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के ज़रिए कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में सिर्फ़ 3 घंटे लगेंगे, जिससे मौजूदा यात्रा समय में 2-3 घंटे की कमी आएगी। चिनाब पुल का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले ‘केबल-स्टेड’ अंजी पुल का भी उद्घाटन किया और 272 किमी लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) के पूरा होने के उपलक्ष्य में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएं।

     

जम्मू-कश्मीर के कटरा तथा श्रीनगर के बीच ‘वंदे’ भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कटरा में प्रधानमंत्री 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कटरा में ही प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब रेलवे पुल का शुक्रवार को उद्घाटन किया जो दुनिया का सबसे ऊंचा मेहराब वाला रेलवे पुल (आर्च ब्रिज) है। प्रधानमंत्री मोदी चिनाब रेलवे पुल पर तिरंगा लेकर चले। चिनाब पुल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अंजी नदी पर बने भारत के पहले ‘केबल-स्टेड’ रेलवे पुल का उद्घाटन किया।

 

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के निकट स्थित ‘व्यू प्वाइंट’ पर पहुंचे और उन्हें इस परियोजना के बारे में जानकारी दी गई जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से रेल द्वारा जोड़ने के लिए अहम है। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों अश्विनी वैष्णव, जितेंद्र सिंह और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ प्रतिष्ठित पुल के पास स्थापित रेलवे संग्रहालय का दौरा किया।

प्रधानमंत्री ‘व्यू प्वाइंट’ तक गए और उन्हें नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इंजीनियरिंग के उत्कृष्ट नमूने के तौर पर चिनाब पुल के बारे में जानकारी दी गई। यह पुल पेरिस स्थित एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। प्रधानमंत्री को संग्रहालय में इंजीनियरों और श्रमिकों के साथ बातचीत करते भी देखा गया।

यह संग्रहालय रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे मेहराब वाले रेलवे पुल का हिस्सा है। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने चिनाब रेलवे पुल और अंजी नदी पर भारत के पहले ‘केबल-स्टेड’ रेलवे पुल का उद्घाटन किया।

Web Title: 1315 meter long 'Steel Arch Bridge' world's tallest, 359 meter height river ability withstand earthquake and wind know features price PM Narendra Modi visit video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे