तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1303 नए मामले, 13 की मौत
By भाषा | Updated: October 11, 2021 22:40 IST2021-10-11T22:40:55+5:302021-10-11T22:40:55+5:30

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1303 नए मामले, 13 की मौत
चेन्नई, 11 अक्टूबर तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 1303 नए रोगी मिले और 13 संक्रमितों की मृत्यु की पुष्टि हुई। चेन्नई, कोयबंटूर और चेंगलपट्टू जिलों में सबसे ज्यादा मामले आए हैं।
चेन्नई में 168, कोयंबटूर में 128 और चेंगलपट्टू में 98 नए मामले आए है। राज्य में कुल मामले 26,79,568 हो गए हैं।
एक बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 13 और संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 35,796 पहुंच गई है। उसमें बताया गया है कि आज 1428 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद कुल 26,27,780 रोगी संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 15,992 है। उसमें बताया गया है कि 28 जिलों में 100 से कम मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि सात जिलों में एक से 10 के बीच मामले मिले हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी चेन्नई में आज किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। शहर में वायरस के अबतक 8505 लोगों की जान जा चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, चेन्नई में 1856 रोगी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। उसमें बताया गया है कि शहर में संक्रमण के 5,51,788 मामले आए हैं और कुल 5,41,424 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य ने 67 प्रतिशत आबादी को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।