नयी दिल्ली, 18 फरवरी राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 130 नए मामले सामने आए और महामारी से दो मरीजों की जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
दिल्ली में संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अब संक्रमण दर 0.22 फीसदी है। मंगलवार को शहर में 38,956 नमूनों की आरटी-पीसीआर और 21,485 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गई जिनमें से 130 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि अब 1,053 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,37,445 हो गई। दिल्ली में अब तक कुल 10,896 लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।