छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 130 नए मामले, पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 26, 2021 00:00 IST2021-07-26T00:00:10+5:302021-07-26T00:00:10+5:30

130 new cases of Kovid-19 in Chhattisgarh, five people died | छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 130 नए मामले, पांच लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 130 नए मामले, पांच लोगों की मौत

रायपुर, 25 जुलाई छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 130 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,01,167 हो गई है जबकि संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 13,516 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 10 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 9,84,913 हो गई है जबकि इस दौरान 166 लोगों ने गृह पृथक-वास की अवधि पूरी की। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 2,738 मरीजों का उपचार चल रहा है।

रायपुर जिला में छह नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या 1,57,614 हो गई और जिले में अब तक 3,138 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कांकेर में 19 नए मामले आए, जांजगिर-चम्पा में 16, बस्तर में 13 और बीजापुर में 10 नए मामले आए। रविवार को 25,840 नमूनों की जांच के साथ अब तक 1,11,47,954 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 130 new cases of Kovid-19 in Chhattisgarh, five people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे