भाजपा विधायक ढुल्लू महतो सहित 13 लोगों पर रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 4, 2021 00:39 IST2021-08-04T00:39:04+5:302021-08-04T00:39:04+5:30

13 people including BJP MLA Dhullu Mahto booked for extortion | भाजपा विधायक ढुल्लू महतो सहित 13 लोगों पर रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो सहित 13 लोगों पर रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज

धनबाद, तीन अगस्त झारखंड के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो समेत 13 लोगों पर पुलिस ने एक निजी कंपनी की शिकायत पर बीसीसीएल के कोयला क्षेत्र में रेलवे लाइन बिछाने के काम में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि धनबाद के बरोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में बीसीसीएल के कोयला क्षेत्र में सोनारडीह से शताब्दी रेल लाइन बिछाने के काम के लिए रंगदारी मांगने के आरोप में भाजपा विधायक ढुल्लू महतो समेत कुल 13 लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक समेत सभी 13 के खिलाफ रेल लाइन बिछाने के काम में लगी माडर्न इंटरप्राइजेज कंपनी के प्रबंधक रियाज कुरेशी की लिखित शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सभी पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 341, 387, 504 एवं 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

ढुल्लू महतो अभी पिछले माह अपने समर्थकों के साथ रेल लाइन के निर्माण स्थल पर काम रोकवाने के लिए धरने पर बैठ गये थे।

बरोड़ा थाने के प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ढुल्लू महतो पर अपनी ही पार्टी की एक महिला नेता का कथित यौन उत्पीड़न करने समेत दर्जन भर से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 people including BJP MLA Dhullu Mahto booked for extortion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे