उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत, 3,999 नए मामले

By भाषा | Updated: April 5, 2021 22:31 IST2021-04-05T22:31:37+5:302021-04-05T22:31:37+5:30

13 more deaths due to corona virus infection in UP, 3,999 new cases | उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत, 3,999 नए मामले

उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत, 3,999 नए मामले

लखनऊ, पांच अप्रैल उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में संक्रमण के 3,999 नए मामले सामने आने से राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या 6,34,033 हो गई।

अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में संक्रमण के 3,999 नए मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्‍य में इस समय उपचाराधीन मामलों की संख्या 22,820 है जिनमें से 12,338 पृथक-वास में हैं और 512 मरीजों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत होने से महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 8,894 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 6,02,319 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

अधिकारी के मुताबिक राज्य में रविवार को 1.61 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 3.61 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि राज्‍य में कोविड रोधी टीके की अब तक 67,61,377 खुराकें दी जा चुकी हैं।

सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 1,133 मामले सामने आए और पांच और मरीजों की मौत हो गई।

इसके अलावा प्रयागराज में 497, वाराणसी में 337, कानपुर नगर में 208 और गोरखपुर में 102 संक्रमितों की मौत हुई जबकि इसी अवधि में प्रयागराज और वाराणसी में दो-दो तथा कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, प्रतापगढ़ और सुलतानपुर में एक-एक मरीजों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 more deaths due to corona virus infection in UP, 3,999 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे