पश्चिम बंगाल में 12वीं की बोर्ड परीक्षा गृह केंद्र पर होंगी : परिषद

By भाषा | Published: April 30, 2021 10:34 PM2021-04-30T22:34:14+5:302021-04-30T22:34:14+5:30

12th board exam in West Bengal to be held at home center: Council | पश्चिम बंगाल में 12वीं की बोर्ड परीक्षा गृह केंद्र पर होंगी : परिषद

पश्चिम बंगाल में 12वीं की बोर्ड परीक्षा गृह केंद्र पर होंगी : परिषद

कोलकाता, 30 अप्रैल पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएचएसई) ने शुक्रवार को कहा कि 12वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षा इस बार तय नियमों से इतर, उनके विद्यालयों में ही जून में आयोजित की जाएगी। प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।

परिषद की अध्यक्ष महुआ दास ने एक बयान में कहा कि निर्धारित तारीखों पर परीक्षा अपराह्न द्वितीय पाली में आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि कक्षा 11 के छात्रों की वार्षिक परीक्षा इस बार निलंबित रहेगी।

उन्होंने कहा, “ 2021 के लिये उच्चतर माध्यमिक परीक्षा प्रतिभागी के अपने शिक्षण संस्थान में दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट तक आयोजित की जाएगी।”

दास ने हालांकि कहा कि परिषद कोविड-19 की स्थिति पर करीबी नजर रख रही है और उसके सभी फैसले परिस्थितियों के मद्देनजर होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12th board exam in West Bengal to be held at home center: Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे