उत्तराखंड में कोविड-19 के 1,233 नए मामले आए

By भाषा | Published: April 10, 2021 10:21 PM2021-04-10T22:21:01+5:302021-04-10T22:21:01+5:30

1,233 new cases of Kovid-19 occurred in Uttarakhand | उत्तराखंड में कोविड-19 के 1,233 नए मामले आए

उत्तराखंड में कोविड-19 के 1,233 नए मामले आए

देहरादून, 10 अप्रैल उत्तराखंड में शनिवार को 1,233 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,479 हो गई।

कोविड नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हो गई।

उसमें कहा गया है कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिलों में अधिक मामले सामने आए।

देहरादून जिले में सबसे अधिक 589 मामले, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, ऊधम सिंह नगर में 90, टिहरी में 58, पौड़ी में 50, रुद्रप्रयाग में 16, चमोली में 16, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में छह, चंपावत और बागेश्वर में चार-चार और उत्तरकाशी में तीन मामले सामने आए।

बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर, आज रात से देहरादून नगरपालिका क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है जबकि 30 अप्रैल तक देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,233 new cases of Kovid-19 occurred in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे