केरल में कोविड-19 के 12,220 नए मामले, 97 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 11, 2021 19:51 IST2021-07-11T19:51:53+5:302021-07-11T19:51:53+5:30

12,220 new cases of Kovid-19 in Kerala, 97 deaths | केरल में कोविड-19 के 12,220 नए मामले, 97 लोगों की मौत

केरल में कोविड-19 के 12,220 नए मामले, 97 लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम, 11 जुलाई केरल में रविवार को कोविड-19 के 12,220 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,65,336 हो गई। वहीं 97 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,586 हो गई।

राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 12,502 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,35,423 हो गई।

राज्य में 1,14,844 मरीजों का उपचार चल रहा है। मलप्पुरम में सबसे ज्यादा 1,861, कोझिकोड में 1,428, त्रिशूर में 1,307, एर्नाकुलम में 1,128, कोल्लम में 1,012, तिरुवनंतपुरम में 1,009 और पलक्कड़ में 990 मामले सामने आए।

विज्ञप्ति में बताया गया कि नए मरीजों में 40 स्वास्थ्यकर्मी हैं। राज्य में जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 10.48 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12,220 new cases of Kovid-19 in Kerala, 97 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे