राजस्थान दिवस पर रिहा होंगे 1200 कैदी

By भाषा | Updated: March 27, 2021 22:50 IST2021-03-27T22:50:55+5:302021-03-27T22:50:55+5:30

1200 prisoners will be released on Rajasthan day | राजस्थान दिवस पर रिहा होंगे 1200 कैदी

राजस्थान दिवस पर रिहा होंगे 1200 कैदी

जयपुर, 27 मार्च राजस्थान सरकार ''राजस्थान दिवस'' के अवसर पर राज्य की विभिन्न जेलों में लम्बे समय से सजा भुगत रहे करीब 1200 बंदियों को समय से पहले रिहा करेगी। राजस्थान दिवस 30 मार्च को मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर यह फैसला किया गया है। जिन कैदियों को रिहा किया जाना प्रस्तावित है, उनमें सदाचार पूर्वक अपनी अधिकांश सजा भुगत चुके अथवा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व वृद्ध बंदी शामिल हैं।

गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर जेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्ध व गंभीर बीमारियों से पीड़ित कैदियों को इसलिए रिहा किया जा रहा है, ताकि वे कोरोना संक्रमण के खतरे से बच सकें।

इस निर्णय से ऐसे बंदी जो कैंसर, एड्स, कुष्ठ व अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित अथवा दृष्टिहीन हैं और अपने दैनिक क्रियाकलापों के लिए दूसरों पर निर्भर हैं, उन्हें रिहा किया जा सकेगा।

इसके तहत अपराध में दंडित वृद्ध पुरूष, जिनकी आयु 70 वर्ष तथा महिलाएं, जिनकी आयु 65 वर्ष या इससे अधिक है और सजा का एक तिहाई भाग भुगत चुके हैं, उन्हें समय पूर्व रिहाई मिलेगी।

महानिदेशक जेल राजीव दासोत ने बताया कि समय पूर्व रिहाई पाने वाले ऐसे कैदियों की संख्या सबसे अधिक है, जो आजीवन कारावास से दंडित हैं और 14 वर्ष की सजा भुगत चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1200 prisoners will be released on Rajasthan day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे