काठमांडू, सात नवंबर पश्चिमी नेपाल में रविवार को एक यात्री बस के सड़क से फिसल जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब चालक ने तेज रफ्तार वाहन से नियंत्रण खो दिया।
उन्होंने कहा कि बस काठमांडू से 650 किलोमीर पश्चिम में स्थित साल्यान जिले से तुलसीपुर जा रही थी जो कापुरकोट ग्रामीण नगरपालिका-5 क्षेत्र में खारखोला के पास हादसे की शिकार हो गई।
पुलिस के मुताबिक मृतकों में दो पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नेपालगंज नगरपालिका क्षेत्र और श्रीनगर तथ खालंगा में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।