असम में यूनाइटेड लिबरेशन ऑफ बोडोलैंड के 12 कैडर ने आत्मसमर्पण किया
By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:03 IST2021-09-29T20:03:19+5:302021-09-29T20:03:19+5:30

असम में यूनाइटेड लिबरेशन ऑफ बोडोलैंड के 12 कैडर ने आत्मसमर्पण किया
गुवाहाटी, 29 सितंबर नवगठित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन ऑफ बोडोलैंड (यूएलबी) के 12 कैडर ने बुधवार को असम में हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस-सह-आईजीबी (बीटीएडी) के विशेष महानिदेशक एल आर बिश्नोई ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उग्रवादियों ने उदलगुड़ी जिले में भारत-भूटान सीमा के पास आत्मसमर्पण किया और उन्हें जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए दीमाकूची थाने लाया गया।
उन्होंने बताया, ‘‘उनके साथ यूएलबी का कोकराझार जिले का स्वयंभू कमांडर-इन-चीफ पिनजीत है। कैडर ने कुछ हथियार भी जमा किये।’’
बिश्नोई ने कहा कि इस घटनाक्रम के साथ यूएलबी के सभी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पहले संगठन के 12 कैडर को गिरफ्तार किया था और एक मुठभेड़ में यूएलबी के दो उग्रवादी मारे गये।
इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘युवाओं को उग्रवाद के रास्ते से घर वापस लाने के हमारे सतत प्रयास के तहत नवगठित समूह यूएलबी के सभी कैडर ने आज घर वापसी की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक सुंदर और समृद्ध असम बनाने के प्रयासों में शामिल होने के लिए उनका स्वागत करते हैं।’’
बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के प्रमुख प्रमोद बोरो ने हिंसा छोड़ने के और मुख्यधारा में लौटने के यूएलबी कैडर के फैसले की तारीफ की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।