जयपुर, पांच फरवरी राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 116 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़ कर 3,18,021 हो गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस महामारी से अब तक 2771 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के 116 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,021 हो गयी जिनमें से 1581 रोगी उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में कोटा में 34, जयपुर में 17, अलवर में 12, जोधपुर में 11, उदयपुर में 6, भीलवाडा में 5 नये संक्रमित शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान शुक्रवार को राज्य में 173 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,13,669 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।