पंजाब में कोविड-19 के 115 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: July 13, 2021 22:54 IST2021-07-13T22:54:43+5:302021-07-13T22:54:43+5:30

115 new cases of Kovid-19 were reported in Punjab | पंजाब में कोविड-19 के 115 नए मामले सामने आए

पंजाब में कोविड-19 के 115 नए मामले सामने आए

चंडीगढ़, 13 जुलाई पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,97,821 हो गई। इसके अलावा पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,199 तक पहुंच गई। मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

बुलेटिन के अनुसार संगरूर में दो और बठिंडा, फरीदकोट और फतेहगढ़ साहिब में एक-एक रोगी की मौत हुई। मृतकों की संख्या में मौत के एक पुराने मामले को शामिल किया गया है, जिसकी जानकारी पहले नहीं मिली थी।

बुलेटिन में कहा गया है कि पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,427 है। 168 और रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,80,195 हो गई है। राज्य में अब तक 1,14,44,310 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इस बीच चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के केवल दो नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,844 हो गई है। इनमें से एक मामला पुराना है। मंगलवार को मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। मृतकों की संख्या 809 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 115 new cases of Kovid-19 were reported in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे