लापरवाही के आरोप में 114 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

By भाषा | Updated: October 27, 2021 20:44 IST2021-10-27T20:44:01+5:302021-10-27T20:44:01+5:30

114 policemen line spot on charges of negligence | लापरवाही के आरोप में 114 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

लापरवाही के आरोप में 114 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

फतेहपुर (उप्र), 27 अक्टूबर फतेहपुर जिले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में 114 पुलिसकर्मियों को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गत 25 अक्टूबर को जिले से वीवीआईपी ड्यूटी में वाराणसी के लिए 17 उपनिरीक्षक, 23 हेड कांस्टेबल व 74 कांस्टेबल सहित कुल 114 पुलिसकर्मियों को भेजा गया था। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कई थानों के औचक निरीक्षण में ये पुलिसकर्मी मौजूद नहीं मिले।

उन्होंने बताया कि जानकारी की गई तो पता चला कि 31 घंटे बीत जाने के बाद भी इन पुलिसकर्मियों ने वापस आकर थानों में आमद दर्ज नहीं कराई जिन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।

सिंह ने बताया कि इन सभी पुलिसकर्मियों को संबंधित थाना प्रभारियों ने भी समय से वापस न आने पर इनकी गैर हाजिरी दर्ज नहीं की।

उन्होंने बताया कि इन सभी पुलिसकर्मियों की जांच जिले के संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों को सौंपते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है और जांच के दौरान दोषी पाए जाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 114 policemen line spot on charges of negligence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे