उत्तर प्रदेश का 11वां जिला हुआ कोरोना वायरस मुक्त, अब तक राज्य में 1449 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Updated: April 22, 2020 21:54 IST2020-04-22T21:54:44+5:302020-04-22T21:54:44+5:30

उत्तर प्रदेश में बुधवार को 112 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1449 हो गई है।

112 fresh cases have been reported in Uttar Pradesh, total number of cases to 1449, says State Health Department | उत्तर प्रदेश का 11वां जिला हुआ कोरोना वायरस मुक्त, अब तक राज्य में 1449 लोग हो चुके हैं संक्रमित

उत्तर प्रदेश में बुधवार को 112 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1449 हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हो चुकी है और 173 लोग ठीक भी हुए।यूपी स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रतापगढ़ जिला कोरोना वायरस मुक्त हो गया है।प्रतापगढ़ कोरोना वायरस मुक्त होने वाले यूपी का 11वां राज्य बन गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा और राज्य में बुधवार को 112 मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित  लोगों की कुल संख्या 1449 हो गई है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रतापगढ़ जिला कोरोना वायरस मुक्त हो गया है, जिसके बाद राज्य में कोरोना मुक्त जिलों की संख्या 11 हो गई है।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "उत्तर प्रदेश में बुधवार को 112 ताजा मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1449 हो गई है। राज्य में अब तक 21 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है, जबकि 173 अन्य लोग ठीक हो चुके हैं।"

यूपी स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "प्रतापगढ़ जिला कोरोना वायरस मुक्त हो गया है। सैफई में आरआईएमएस में पूल परीक्षण शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 3500 आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जा रहे हैं।"

इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव  (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया था, " उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में अब एक भी कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं है।" उन्होंने बताया, "पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, शाहजहांपुर, महराजगंज, बाराबंकी, हरदोई और कौशाम्बी जिलों के सभी मरीज अब ठीक हो चुके हैं।"

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस से 20471 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 652 लोगों की मौत हो गई है और 3960 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और कोरोना के 15859 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 112 fresh cases have been reported in Uttar Pradesh, total number of cases to 1449, says State Health Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे