गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,084 नए मामले सामने आए, 121 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: May 9, 2021 22:11 IST2021-05-09T22:11:04+5:302021-05-09T22:11:04+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,084 नए मामले सामने आए, 121 रोगियों की मौत
अहमदाबाद, नौ मई गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,084 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,81,012 हो गई।
वहीं, इसी अवधि में 121 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,394 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के मुताबिक, गुजरात में रविवार को 14,770 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,33,004 हो गई है।
राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,39,614 है, जिनमें से 786 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
सामने आए नए मामलों में अहमदाबाद में 2,955, सूरत में 1,113, वडोदरा में 1,161, राजकोट में 746, जामनगर में 586, जूनागढ़ में 484, मेहसाणा में 483 और भावनगर में 375 नए मरीज शामिल हैं।
विभाग के मुताबिक, गुजरात में अब तक 1,35,41,635 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई हैं।
इसके मुताबिक, गुजरात में रविवार को 1,38,590 लोगों को टीका लगाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।