आगरा में 12 दिसंबर को होगा 1100 बेटियों को सामूहिक विवाह, योगी भी रहेंगे मौजूद

By भाषा | Updated: December 7, 2021 22:23 IST2021-12-07T22:23:03+5:302021-12-07T22:23:03+5:30

1100 daughters will get mass marriage in Agra on 12th December, Yogi will also be present | आगरा में 12 दिसंबर को होगा 1100 बेटियों को सामूहिक विवाह, योगी भी रहेंगे मौजूद

आगरा में 12 दिसंबर को होगा 1100 बेटियों को सामूहिक विवाह, योगी भी रहेंगे मौजूद

आगरा(उप्र), सात दिसंबर आगरा में 12 दिसंबर को 1100 लड़कियों का सामूहिक विवाह होगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी मौजूद रहेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि 12 दिसंबर को आगरा के कोठी मीना बाजार में श्रमिकों की 1100 बेटियों का विवाह होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित रहेंगे और वर-वधु को आशीर्वाद देंगे। इनके अलावा श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

उप श्रमायुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की 1100 बेटियों का विवाह संपन्न होगा। इसके लिए मंडल के चार जिलों से आवेदन लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शादी से पहले वर-वधु को पांच-पांच हजार रुपये उनके कपड़े खरीदने के लिए दिए जाएंगे और विवाह के बाद 65 हजार रुपये श्रमिक के बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1100 daughters will get mass marriage in Agra on 12th December, Yogi will also be present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे