सिक्किम में कोविड-19 के 110 नए मामले आए, एक और मौत
By भाषा | Updated: August 10, 2021 20:34 IST2021-08-10T20:34:00+5:302021-08-10T20:34:00+5:30

सिक्किम में कोविड-19 के 110 नए मामले आए, एक और मौत
गंगटोक/आइजोल, 10 अगस्त सिक्किम में 110 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 28,018 हो गई है, जबकि संक्रमण से एक और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 356 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
पूर्वी सिक्किम जिले में कोविड-19 के 51 मामले सामने आए, इसके बाद दक्षिण सिक्किम में 37 और पश्चिम सिक्किम में 22 मामले सामने आए हैं।
हिमालयी राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,567 है, जबकि 24,817 व्यक्ति अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।
राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर फिलहाल 89.5 फीसदी है।
राज्य से 278 कोविड-19 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि सिक्किम ने अब तक कोविड-19 के लिए 2,13,375 नमूनों की जांच की है, जिसमें पिछले 24 घंटों में हुईं 1,036 जांच शामिल हैं।
हिमालयी राज्य में दैनिक कोविड-19 संक्रमण दर अब 10.6 प्रतिशत है।
इस बीच, पूर्वोत्तर के एक और राज्य मिजोरम में 196 बच्चों सहित 937 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 45,457 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आइजोल के एक 47 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार रात जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 169 हो गई।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब 12,434 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 32,854 मरीज अब तक बीमारी से उबर चुके हैं। सोमवार से अब तक 648 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में अब तक 6.89 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी लालजावमी के अनुसार राज्य में अब तक 6.4 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।