नगालैंड में एनएससीएन के निकी सुमी धड़े के 11 सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 24, 2021 22:24 IST2021-06-24T22:24:30+5:302021-06-24T22:24:30+5:30

11 members of NSCN's Nikki Sumi faction arrested in Nagaland | नगालैंड में एनएससीएन के निकी सुमी धड़े के 11 सदस्य गिरफ्तार

नगालैंड में एनएससीएन के निकी सुमी धड़े के 11 सदस्य गिरफ्तार

कोहिमा,24 जून नगालैंड के दीमापुर जिले में उग्रवादी संगठन एनएससीएन के निकी सुमी धड़े के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से हथियार एवं गोलाबारूद भी बरामद किया गया। असम राइफल्स ने एक बयान में बृहस्पितार को यह जानकारी दी।

असम राइफल्स और राज्य पुलिस के कर्मियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सात उग्रवादियों और उसके चार सहयोगियों को बुधवार को थिलीक्सु गांव से गिरफ्तार किया।

बयान में कहा गया है कि वे लोग वसूली की गतिविधियों में संलिप्त थे।

बयान में कहा गया है कि उनके पास से मैग्जीन के साथ प्वाइंट 32 बोर की तीन पिस्तौल और 25 कारतूस जब्त किए गए । गिरफ्तार लोगों को आगे की जांच के लिए दीमापुर पुलिस को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 members of NSCN's Nikki Sumi faction arrested in Nagaland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे