पाकिस्तान में यात्री वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 11 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 29, 2021 16:24 IST2021-05-29T16:24:39+5:302021-05-29T16:24:39+5:30

11 killed in passenger vehicle accident in Pakistan | पाकिस्तान में यात्री वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 11 लोगों की मौत

पाकिस्तान में यात्री वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 11 लोगों की मौत

इस्लामाबाद, 29 मई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में एक वैन के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

'एआरवाई न्यूज' की खबर के अनुसार घटना शनिवार सुबह हुई जब रावलपिंडी से चकोती सेक्टर की ओर जा रही यात्री वैन खाई में गिर गई।

खबर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है, ''यात्री वैन के खाई में गिरने से तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वाहन किस तरह दुर्घटना का शिकार हुआ।''

खबर में कहा गया है कि सूचना मिलने पर बचाव टीमें और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं और शवों तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

पीओके प्रशासन ने पुलिस को मामले की जांच करने और दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिये कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 killed in passenger vehicle accident in Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे