राजस्थान: भरतपुर में हाईवे पर ट्रेलर के बस से टकरा जाने से 11 लोगों की मौत, 12 घायल

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 13, 2023 09:03 IST2023-09-13T09:02:02+5:302023-09-13T09:03:06+5:30

अंतरराज्यीय बस लखनपुर क्षेत्र में अंतरा फ्लाईओवर पर रुकी तभी पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी।

11 killed 12 injured in Rajasthan's Bharatpur as trailer rams into bus on highway | राजस्थान: भरतपुर में हाईवे पर ट्रेलर के बस से टकरा जाने से 11 लोगों की मौत, 12 घायल

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबस गुजरात से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी जब सुबह करीब साढ़े चार बजे यह दुर्घटना हुई।बस लखनपुर इलाके में अंतरा फ्लाईओवर पर रुकी थी तभी पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी।पुलिस ने बताया कि पांच पुरुषों और छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार तड़के एक ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई। यह भीषण हादसा जयपुर-आगरा हाईवे पर भरतपुर जिले के हंतरा के पास हुआ। 

बस गुजरात से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी जब सुबह करीब साढ़े चार बजे यह दुर्घटना हुई। बस लखनपुर इलाके में अंतरा फ्लाईओवर पर रुकी थी तभी पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि पांच पुरुषों और छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में मरने वालों की संख्या बढ़ गई क्योंकि भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा ने पुष्टि की कि दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, अंतू, नंदराम, लल्लू, भरत, लालजी, उनकी पत्नी मधुबेन, अंबाबेन, कंबुबेन, रामूबेन, अंजूबेन और अरविंद की पत्नी मधुबेन की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वे गुजरात के भावनगर के दिहोर के रहने वाले थे। भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा ने कहा कि बस में सवार यात्री गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे, तभी सुबह करीब साढ़े चार बजे यह दुर्घटना हुई। 

वे गुजरात के भाव नगर के दिहोर के रहने वाले थे। राजस्थान में एक अन्य दुर्घटना में मंगलवार शाम हनुमानगढ़ जिले में एक जीप की बस से टक्कर हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसा हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के लाखोवाली के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नंदराम जाट, नीटू जाट, दीपू जाट और अर्जुन जाट के रूप में हुई है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Web Title: 11 killed 12 injured in Rajasthan's Bharatpur as trailer rams into bus on highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे