तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,090 नए मामले आए, कर्नाटक में भी 277 के संक्रमित होने की पुष्टि

By भाषा | Updated: October 26, 2021 21:10 IST2021-10-26T21:10:02+5:302021-10-26T21:10:02+5:30

1,090 new cases of Kovid-19 came in Tamil Nadu, 277 confirmed to be infected in Karnataka | तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,090 नए मामले आए, कर्नाटक में भी 277 के संक्रमित होने की पुष्टि

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,090 नए मामले आए, कर्नाटक में भी 277 के संक्रमित होने की पुष्टि

चेन्नई/बेंगलुरु, 26 अक्टूबर तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 1,090 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल मामलों की संख्या 26,97,418 हो गई है। वहीं, गत 24 घंटे के दौरान 15 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 36,048 तक पहुंच गई है।

पड़ोसी कर्नाटक में मंगलवार को 277 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ अबतक दर्ज मामलों की संख्या 29,86,553 हो गई है। इस अवधि में राज्य में सात लोगों की जान गई है जिन्हें मिलाकर राज्य में 38,024 लोग महामारी की भेंट चढ़ चुके हैं।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में संयुक्त अरब अमीरात से आया एक यात्री भी शामिल है। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में इस अवधि के दौरान 1,326 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। अबतक राज्य में 26,48,830 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 12,540 मरीज उपचाराधीन हैं।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 343 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में अबतक 29,39,990 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 8,510 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक 169 नए मामले बेंगलुरु शहर से आए। वहीं राज्य में अबतक 6.38 करोड लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिनमें से 1,75,709 लोगों को मंगलवार को टीके की ख्रुराक दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,090 new cases of Kovid-19 came in Tamil Nadu, 277 confirmed to be infected in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे